¡Sorpréndeme!

Haryana Congress Crisis:Ghulam Nabi Azad Bhupinder Singh Hooda Meeting|सैलजा ने आलाकमान से की शिकायत

2022-09-01 12,615 Dailymotion

#HaryanaPolitics #BhupenderSinghHooda #Congress
Haryana के Ex Cm Bhupender Singh Hooda और Congress से Resign दे चुके गुलाम नबी आजाद की मुलाकात को लेकर हरियाणा कांग्रेस में सियासी उबाल आ गया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को लेटर लिखा है। साथ ही शोकॉज नोटिस जारी करने की मांग की है।कुमारी सैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को लिखे पत्र में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं।